Viral Video: ब्राज़ील के गुआइबा में तेज़ हवाओं का कहर, स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी की प्रतिकृति धराशायी
स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी की प्रतिकृति धराशायी (Photo: X|@TheInsiderPaper)

ब्राज़ील (Brazil) के गुआइबा (Guaíba) में रेगिओ मेट्रोपोलिटाना क्षेत्र स्थित हावन के मेगास्टोर के सामने लगी स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी की एक प्रतिकृति तेज़ तूफ़ान के दौरान गिर गई. यह घटना उस वक्त हुई जब इलाके में भीषण मौसम का असर था और हवाओं की रफ़्तार 90 किमी प्रति घंटे से अधिक दर्ज की गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, और कंपनी ने एहतियात के तौर पर तुरंत इलाके को घेर लिया. बताया गया है कि 35 मीटर ऊंची इस संरचना के गिरने से केवल इसका ऊपरी 24 मीटर हिस्सा ही प्रभावित हुआ. हावन ने पुष्टि की कि यह मूर्ति 2020 में स्टोर के उद्घाटन के बाद से स्थापित थी और इसके लिए एनोटाकाओ डे रिस्पॉन्सिबिलिडेड टेक्नीका (ART) भी मौजूद था. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर कंपनी की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया. यह भी पढ़े: Bondi Beach Shootout: सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे माइकल वॉन, सोशल मीडिया पर बताई दिल दहलाने वाली आपबीती

ब्राजील में स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी की प्रतिकृति धराशायी