भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अमेरिका ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है. न्यूज एजेंसी ANI को US State Dept ने बताया, "हम भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर हालिया गोलाबारी की मीडिया रिपोर्टों से अवगत हैं. हम नियंत्रण रेखा और सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए सभी पक्षों से शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील करते हैं. हम कश्मीर और चिंता के अन्य मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच डायरेक्ट बातचीत का समर्थन करते हैं. अमेरिका की तरफ से शांति की यह अपील भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद की गई है.
बता दें कि शुक्रवार से लगातार नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी थी. पाकिस्तान की इस गोलीबारी में भारत के सीमावर्ती गावों में काफी नुकसान हुआ. भारत की पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया गया. हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, वहीं एक अन्य नागरिक की भी मौत हुई. गोलीबारी में कई अन्य नागरिक भी घायल हुए.
अमेरिका ने की शांति की अपील-
US State Dept to ANI: We are aware of media reports of recent shelling at Line of Control. We call on all parties to maintain peace&stability along LoC&to prevent cross-border terrorism.We continue to support direct dialogue b/w India&Pakistan on Kashmir &other issues of concern. pic.twitter.com/uINRedlyv2
— ANI (@ANI) October 21, 2019
पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके के आतंकी ठिकानों पर कई हमले किए. भारतीय सेना ने पीओके के अंदर स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए पाक आर्मी के 6 से 10 सैनिकों को मार गिराया. सेना द्वारा रविवार को POK स्थित नीलम घाटी में चार आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर किए गए. इस कार्रवाई के लिए सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया.
आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद के साथ भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. घुसपैठ को कामयाब बनाने के लिए पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था. सेना के अनुसार इन घुसपैठियों को पाक सेना का समर्थन हासिल है. भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर एकाएक कई हमले किए इन ठिकानों में भारत में घुसपैठ के लिए आतंकियों को को ट्रेनिंग दी जा रही थी.