वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election Results 2020) के नतीजे अभी तक साफ नहीं हुए हैं. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटों की गिनती जारी है. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन मैदान में हैं. जो बाइडेन (Joe Biden) बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता है. जो बाइडेन को अभी तक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप 214 इलेक्टोरल वोट पर बने हुए हैं.
ऐसे में मौजूदा स्थिति बाइडेन के पक्ष में है. जो बाइडेन को 6 और वोटों की जरूरत है. इस बीच नतीजों से पहले ही जो बाइडेन ने बड़ा एलान किया है. जो बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह सबसे पहले पेरिस क्लाइमेट डील में फिर शामिल होने का फैसला करेंगे. जो बाइडेन ने ट्वीट किया है, "आज ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते को छोड़ दिया है और ठीक 77 दिनों बाद अब बाइडेन प्रशासन इसे फिर से अपना लेगा."
नतीजों से पहले जो बाइडेन का बड़ा ऐलान:
Today, the Trump Administration officially left the Paris Climate Agreement. And in exactly 77 days, a Biden Administration will rejoin it. https://t.co/L8UJimS6v2
— Joe Biden (@JoeBiden) November 5, 2020
काउंटिंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा था,"कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए."
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "बीती रात मैं ज्यादातर डेमोक्रेटिक पार्टी नियंत्रित राज्यों में आगे चल रहा था. फिर एक-एक करके वो जादुई रूप से गायब होने शुरू हो गए. अचानक खराब बैलट की गिनती कैसे की गई."
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पेंसिलवेनिया, विस्क़ॉन्सन, मिशिगन जैसी सब जगहों पर बाइडन( जो बाइडन) के वोट मिल रहे हैं. यह हमारे देश के लिए बहुत खराब है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि इस चुनाव में जो बाइडेन ने धांधली की है. मतों की गिनती रोकने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.