मतदान के बाद अभी तक स्पष्ट नतीजे नहीं आए हैं. 224 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ जो बाइडेन लीड कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप 213 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों पर बने हुए हैं. जिस उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे उसे विजेता माना जाएगा.
नेवादा में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. अब तक लगभग 1,100,000 मतों की गिनती की गई है, जिसमें बाइडेन को 49.2 प्रतिशत और ट्रम्प को 48.6 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं.
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जानसा ने परिणाम पर अनिश्चितता के बावजूद "मजबूत परिणाम" के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी. उन्हने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि अमेरिकी लोगों ने # 4Dyyears के लिए @realDonaldTrump @Mike_Pence चुना है," उन्होंने ट्वीट किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे कब अटक आएंगे, यह कोई नहीं जानता है. फ़िलहाल पेंसलवेनिया, विसकॉनसिन, मिशिगन में वोटों की गिनती चल रही है. ऐसा ही हाल कई अन्य राज्यों का भी है.
सीएआईआर (Council on American-Islamic Relations) के सर्वे के मुताबिक अमेरिका के 69 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने जो बाइडेन के पक्ष में वोट डाला है, जबकि करीब 17 फीसदी अमेरिकी-मुस्लिम वोटरों का समर्थन डोनाल्ड ट्रंप को मिला है. अमेरिका के सबसे बड़े मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह ‘दि काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईआर) ने मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव-2020 में मुस्लिम मतदाताओं के रुख को जानने के लिए कराए गए एग्जिट पोल के नतीजों को जारी किया. सीएआईआर ने 844 पंजीकृत मुस्लिम मतदाताओं के परिवारों में सर्वेक्षण किया और पाया कि 84 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से 69 प्रतिशत ने बाइडेन के और 17 प्रतिशत ने ट्रंप के पक्ष में मतदान किया.
डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बाइडेन ने एरिज़ोना में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बड़े अंतर से जीत हासिल की है.
डेमोक्रेटिक के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि वे जानते थे कि वे जीत नहीं सकते हैं. मैंने बहुत पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी. ट्रंप ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए तैयार हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आज रात के बाद वोटों की अवैध गिनती रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “मैं अमेरिकी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. लाखों और लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है.” उन्होंने कहा हमने बहुत बड़े अंतर से फ्लोरिडा में जीत हासिल की है.
टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप जीत गए है. उन्हें 52 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त हुए है.
US Presidential Election 2020 Results Live News Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात से वोटो की गिनती शुरू हो गयी है. अब तक के आए रुझानों में डेमोक्रेटिक (Democratic) पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से आगे चल रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 92 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’, जबकि बाइडेन को 131 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, दक्षिण डकोटा, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना और साउथ कैरोलिना में विजयी हुए है. इस बीच, बाइडेन ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यू यॉर्क, रोडे आइलैंड वर्मोंट और वर्जीनिया में जीत गए है. फ़िलहाल वोटों की गिनती चल रही है.
#USElection2020 US President #DonaldTrump wins South Carolina and Alabama, in addition to South Dakota, North Dakota, Arkansas, Tennessee, West Virginia, Oklahoma, Kentucky and Indiana: Reuters
(file pic) pic.twitter.com/MYT7Mxsnxh
— ANI (@ANI) November 4, 2020
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकियों ने रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया. माना जा रहा है कि 16 करोड़ से अधिक लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाले, यानी की करीब 67 फीसदी मतदान पड़ने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका के एक सदी के इतिहास में इस बार सर्वाधिक मतदान हो सकता है. इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार के योग्य हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार बाइडेन की जीत की अपार संभावनाएं हैं जबकि ट्रंप की संभावनाएं कम हैं. नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो और पेनसिल्वेनिया की भूमिका नतीजों में अहम हो सकती है. ट्रंप को इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं बाइडेन इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकते हैं. व्हाइट हाउस में पहुँचने के लिए 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से कम से कम 270 में जीत दर्ज करना आवश्यक है.