अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) दोनों का कोरोना वायरस (Coronavirus) का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की करीबी सलाहकार होप हिक्स (Hope Hicks) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति और उनकी के भी कोरोना पॉजिटिव होने का शक था. जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. इससे पहले प्रेसिडेंट ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने क्वारंटीन होने का फैसला लिया था. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की सीनियर एडवाइजर होप हिक्स बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. डोनाल्ड ट्रंप के साथ होप हिक्स बुधवार रात अन्य दूसरे स्टाफ के साथ एयरफोर्स वन में थीं.
बता दें कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार होप हिक्स उनके साथ एयरफोर्स वन से सफर करती हैं. इस दौरान कई यात्रा में होप हिक्स उनके साथ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में होप हिक्स समेत अन्य अधिकारीयों के साथ प्रेसिडेंट डिबेट के लिए क्लीवलैंड गई थीं. फिलहाल अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप दोनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं. जहां पर उनका इलाज किया जाएगा.
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया इस वक्त लड़ रही है. लेकिन अब तक इस वायरस का तोड़ किसी देश के पास नहीं है. COVID-19 का सबसे अधिक असर अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका संक्रमण से दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 7,277,352 मामले और 207,791 मौत दर्ज की गई हैं.