कोरोना का कहर: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में COVID-19 की चपेट में आने से 1536 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी से सर्वाधिक कोई देश परेशान है तो वह अमेरिका (United States) है. जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 हजार 5 सौ 36 लोगों की और मौत हो गई. अमेरिका में इन नए आंकड़ों के साथ ही मरने वालों की संख्या 91 हजार 8 सौ 85 हो गई है. बता दें कि पूरी दुनियां में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा मामले अबतक अमेरिका में ही आए हैं. अमेरिका में इस जानलेवा वायरस की चपेट में अबतक करीब 15 लाख लोग आ चुके हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी से जहां अमेरिका में लगातार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है, वहीं ट्रंप सरकार अमेरिका की आर्थिक स्थिति को खस्ता होता देख देश को खोलने की ओर अग्रसर हैं. ट्रंप के इस फैसले से उनकी चारो तरफ आलोचनाएं भी हो रही हैं. बीते दिन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से पूछा गया कि अमेरिका में इतने केस क्यों हैं, तो उन्होंने सीधा उत्तर दिया कि हमने सबसे अधिक टेस्ट किए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के लगभग पांच हजार नये मामले सामने आए, सरकार ने कहा: भारत में मृत्यु दर काफी कम

वहीं बात करें देश के बारे में तो इस महामारी के अबतक 1 लाख 1 हजार एक सौ 39 मामले सामने आए हैं. देश में इस जानलेवा वायरस से 3 हजार 1 सौ 63 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 58 हजार 8 सौ 2 लोग अब भी इस जानलेवा वायरस से जूझ रहे हैं. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 39 हजार 1 सौ 74 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.