वॉशिंगटन. एक फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, साउथ-वेस्ट एयरलाइंस (Southwest Airlines) के दो पायलटों ने विमान के टॉयलेट में एक कैमरा छिपाया और उड़ान के समय कॉकपिट के विंडशील्ड पर लगे iPad पर वीडियो को लाइव-स्ट्रीम करके देखा. यह पूरा मामला वर्ष 2017 का है. इस पुरे वाकये की शिकायत पिछले साल फ्लाइट अटेंडेंट ने दर्ज कराई थी. जिसे हाल ही में संघीय कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है. पायलटों की इस करतूत के सामने आने के बाद सभी हैरान हैं.
साउथ-वेस्ट (Southwest Airlines) ने बयान जारी कर टॉयलेट में कैमरे लगाने की बात से इंकार कर दिया. फ्लाइट अटेंडेंट रेनी स्टीनकर का आरोप है कि उसने प्लेन के फॉरवर्ड लैवरेट से iPad में दिखाए जा रहे एक वीडियो को उस वक्त देखा जब वह फ्लाइट 1088 की कॉकपिट में दाखिल हुई थी. यह भी पढ़े-उड़ान के दौरान विमान के पायलट को नींद आई, निकल गया 46 किलोमीटर आगे, फिर जो हुआ...
इस फ्लाइट के कैप्टन टेरी ग्राहम ने शिकायतकर्ता रेनी को कॉकपिट में आने के लिए कहा था ताकि वह टॉयलेट जा सके. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि एयरलाइंस के प्रोटोकॉल के नियम के अनुसार हर वक्त कॉकपिट में एक व्यक्ति का होना जरूरी है.
गौर हो कि कोर्ट में यह मामला रेनी और उसके पति की तरफ से वर्ष 2018 के अक्टूबर महीने में दर्ज कराया गया था. जिसके बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसे फीनिक्स की संघीय कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. फिलहाल इस मुकदमे को लेकर सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है.