उड़ान के दौरान विमान के पायलट को नींद आई, निकल गया 46 किलोमीटर आगे, फिर जो हुआ...
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: pixabay )

आस्ट्रेलिया ( Australia) में एक छोटा विमान के चालक(Pilot) को उड़ान के दौरान नींद आ गई, जिसके बाद विमान गंतव्य से भटककर कहीं ओर पहुंच गया. पाइपर पीए-31 विमान में पायलट एकमात्र शख्स था. विमान ने आठ नवंबर को तस्मानिया(Tasmania) में डेवानपोर्ट (Devonport) से किंग द्वीप( King Island) के लिए उड़ान भरी थी. इस घटना की ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विमान को सुरक्षित रूप से लैंडिंग से पहले पायलट कैसे जागा.

एटीएसबी ने एक बयान में कहा, "उड़ान के दौरान पायलट सो गया, जिसके परिणामस्वरूप विमान किंग आइलैंड में अपने गंतव्य से 46 किलोमीटर आगे निकल गया. इस घटना के मामले में पायलट से पूछताछ की जाएगी. गौरतलब हो कि कुछ महीनों पहले एयर इंडिया के पायलट ने अपना ब्रीद एनालायजर टेस्ट मिस कर दिया था. टेस्‍ट मिस होने के बाद दिल्‍ली- बैंकाक की उड़ान एयर इंडिया-332 को वापस लौटाया गया था.

यह भी पढ़ें:- देखें VIDEO: शराबी महिला के साथ टॉयलेट में जो हुआ... उसे देख आप भी आंखे बंद कर लेंगे

वहीं 11 फरवरी को रूस के एक विमान के क्रैश होने के कारणों का पता चला था कि इस दुर्घटना के पीछे विमान का पायलट जिम्मेदार है. बता दें कई बार लापरवाही विमान में सवार लोगों के जान पर बन आती है. फिलहाल इस घटना के बाद अब जांच की जा रही है.(इनपुट एजेंसी )