Taiwan ने चीनी फाइटर प्लेन उड़ाने के सोशल मीडिया के दावे को बताया झूठा
ताइवान के हमले से चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट गिरा (फोटो क्रेडिट- Twitter)

ताइवान ने अपनी हवाई सीमा में घुसपैठ करने वाले चीन (China) के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट (Sukhoi Su-35 Fighter Plane) को मार गिराया इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे लेकर अब ताइवान (Taiwan) का जवाब आया है. ताइवान ने चीन के जेट को मार गिराने की ख़बर को फर्जी करार दिया है. ताइवान ने कहा है कि इस तरह की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. जो सच नहीं है. दरअसल यह खबर उस वक्त सामने आई है जब चीन और ताइवान दोनों आमने सामने हैं. जहां चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. वहीं ताइवान खुद को एक अलग देश कहता रहा है. पिछले कुछ सालों में ताइवान खुले तौर पर चीन का विरोध कर रहा है.

बता दें कि वायरल हो रही खबरों में कहा गया था कि ताइवान वायु सीमा में चीन का सुखोई फाइटर जेट घुस आया था. जिसे पहले तो चीन ने आगाह किया और चले जाने को कहा. लेकिन चीनी वायुसेना ने ताइवान की चेतावनी को नजरअंदाज किया. जिसके बाद ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल कर के चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट को मार गिराया. जिसमें चीनी पायलट घायल है. जैसे ही खबर मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि चीन और ताइवान में अब युद्ध हो सकता है. यह भी पढ़ें:- Taiwan Shots Down China Sukhoi 35 Fighter Jet: ताइवान ने साउथ चाइना सी में चीन का सुखोई फाइटर जेट मार गिराया, रिपोर्ट्स- (Watch Video)

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि चीन खिलाफ ताइवान ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है. ताइवान अपनी सैन्य शक्ति पर पूरा भरोसा जता रहा है. दूसरी तरफ यूरोपियन यूनियन ने भी ताइवान को चीन का हिस्सा नहीं मानने की बात कही है. अमेरिका ताइवान के समर्थन में है. चीन के खिलाफ अमेरिका भी खार खाए बैठा है. दूसरी तरफ LAC पर चीनी और भारतीय सेना आमने सामने हैं. ऐसे में अगर चीन कोई भी उटपटांग निर्णय लेता है तो उसे लिए आने वाला समय कठीन हो सकता है.