Taiwan Shots Down China Sukhoi 35 Fighter Jet: ताइवान ने साउथ चाइना सी में चीन का सुखोई फाइटर जेट मार गिराया, रिपोर्ट्स- (Watch Video)

चीन और ताइवान के बीच इन दिनों तनातनी चल रही है. एक तरफ जहां चीन (China) जहां ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा बताने से बाज नहीं आ रहा है, तो दूसरी तरफ ताइवान खुद को आजाद मुल्क मानता है. यही कारण है कि ताइवान अब चीन से युद्ध तक करने के लिए तैयार है. वहीं, इस बीच यह खबर सामने आई है कि ताइवान ने अपनी हवाई सीमा में घुसपैठ करने वाले चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट (Sukhoi Su-35 Fighter Plane) को मार गिराया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि न तो अधिकारिक तौर पर चीन ने की है, और नहीं ताइवान की सरकार द्वारा किया गया है.

Taiwan Shots Down China Sukhoi 35 Fighter Jet: ताइवान ने साउथ चाइना सी में चीन का सुखोई फाइटर जेट मार गिराया, रिपोर्ट्स- (Watch Video)

चीन और ताइवान के बीच इन दिनों तनातनी चल रही है. एक तरफ जहां चीन (China) जहां ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा बताने से बाज नहीं आ रहा है, तो दूसरी तरफ ताइवान खुद को आजाद मुल्क मानता है. यही कारण है कि ताइवान अब चीन से युद्ध तक करने के लिए तैयार है. वहीं, इस बीच यह खबर सामने आई है कि ताइवान ने अपनी हवाई सीमा में घुसपैठ करने वाले चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट (Sukhoi Su-35 Fighter Plane) को मार गिराया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि न तो अधिकारिक तौर पर चीन ने की है, और नहीं ताइवान की सरकार द्वारा किया गया है.

विदेश Manoj Pandey|
Taiwan Shots Down China Sukhoi 35 Fighter Jet: ताइवान ने साउथ चाइना सी में चीन का सुखोई फाइटर जेट मार गिराया, रिपोर्ट्स- (Watch Video)
ताइवान के हमले से चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट गिरा (फोटो क्रेडिट- Twitter)

चीन और ताइवान के बीच इन दिनों तनातनी चल रही है. एक तरफ जहां चीन (China) जहां ताइवान (Taiwan) को अपना हिस्सा बताने से बाज नहीं आ रहा है, तो दूसरी तरफ ताइवान खुद को आजाद मुल्क मानता है. यही कारण है कि ताइवान अब चीन से युद्ध तक करने के लिए तैयार है. वहीं, इस बीच यह खबर सामने आई है कि ताइवान ने अपनी हवाई सीमा में घुसपैठ करने वाले चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट (Sukhoi Su-35 Fighter Plane) को मार गिराया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि न तो अधिकारिक तौर पर चीन ने की है, और नहीं ताइवान की सरकार द्वारा किया गया है. वैसे भी मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद देखा गया है कि ड्रैगन शांत हो जाता है. ठीक उसी तरह से जैसे गलवान में भारतीय सेना ने 40 ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया था. लेकिन चीन ने आज तक डकार नहीं लिया है. हालांकि उसके बाद कई तस्वीरों और चीनी लोगों ने इस बात को सहीं करार दिया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान वायु सीमा में चीन का सुखोई फाइटर जेट घुस आया था. जिसे पहले तो चीन ने आगाह किया और चले जाने को कहा. लेकिन चीनी वायुसेना ने ताइवान की चेतावनी को नजरअंदाज किया. जिसके बाद ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल कर के चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट को मार गिराया. इस घटना में पायलट के घायल होने की खबर आ रही है. वहीं चीन के सुखोई-35 एयरक्राफ्ट के जलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अगर यह सच है तो चीन और ताइवान के बीच रारर और भी बढ़ सकता है.

ट्वीट:-

गौरतलब हो कि बुधवार को बुधवार को ताइवान ने अपने पासपोर्ट से चीन का नाम हटा दिया है. जिसे एक तरह से चीन के लिए खुली चुनौती माना जा रहा है. वहीं चीन के खिलाफ इस वक्त कई देशों में मोर्चा खोल रखा है. जिसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ताइवान, आस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देश भी शामिल है. दरअसल चीन अपनी विस्तारवादी नीति को लेकर इन दिनों भारत से उलझा हुआ है. वहीं भारत भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel