नई दिल्ली: सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु से एक बड़ी खबर है. ख़बरों के अनुसार बंदूकधारियों ने स्ट्रॉम होटल (Storm Hotel) को निशाना बनाया और कार बम विस्फोट के जरिए हमला किया. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रॉम होटल के अंदर रविवार को धमाकों की आवाज सुनाई दी.
वहीं उन्होंने होटल के बारे में बताया कि यह होटल समुद्र तट के किनारे स्थित है. यहां अक्सर नौजवान और शहर के जाने-माने लोगों का आना जाना लगा रहता है. कुछ महीने पहले ही यहां बम हमले हुए थे. वही इस हमले में पांच लोगों के मौत के साथ करीब 28 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Firing In Washington: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में फायरिंग, 1 शख्स की मौत, 9 घायल
#UPDATE At least five people were killed Sunday when gunmen stormed an upscale beachfront hotel in Somalia's capital following a car bomb blast outside, in an attack reminiscent of others carried out by Al-Shabaab militants, a government security official told AFP
— AFP news agency (@AFP) August 16, 2020
बता दें कि सोमालिया में इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब अक्सर राजधानी मोगादिशू में इस तरह के हमलों को अंजाम देता है. यह संगठन अल-कायदा से जुड़ा है. इसके पहले भी सोमालिया में यह संगठन इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका हैं.