US: सैन डिएगो में रिहायशी इलाके पर गिरा प्लेन; 15 घरों में लगी आग, कई वाहन भी चपेट में: Video
Small Plane Crashes into San Diego | X

गुरुवार सुबह अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में एक छोटा निजी विमान (Cessna 550) घने रिहायशी इलाके पर गिर गया. यह हादसा सुबह करीब 3:45 बजे हुआ जब इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था. मुर्फी कैन्यन नामक मिलिट्री हाउसिंग कॉलोनी में दुर्घटना के बाद करीब 15 घरों में आग लग गई और कई वाहन भी चपेट में आ गए. सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू विभाग के सहायक प्रमुख डैन एडी ने मीडिया को बताया, “मैंने खुद सड़क पर जाकर मुआयना किया है, और ये पूरा मंजर किसी फिल्म के दृश्य जैसा लग रहा है.” उन्होंने कहा कि जिस इलाके में विमान गिरा, वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है, और वहां एक बहुत बड़ा मलबे का मैदान बन गया है.

VIDEO: US में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, 'फ्री फिलिस्तीन' चिल्लाता रहा संदिग्ध हमलावर, वीडियो वायरल.

अब तक कोई घायल या मृत नहीं मिला

हादसे के बाद अधिकारियों ने पूरे इलाके को खाली करवा लिया है. डैन एडी ने बताया, “अभी तक किसी को अस्पताल नहीं ले जाना पड़ा है, और हम हर घर की तलाशी ले रहे हैं कि कहीं कोई अंदर फंसा तो नहीं है.” हालांकि पायलट और विमान में सवार अन्य लोगों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. विमान में 6 से 8 लोग सवार हो सकते हैं.

सामने आया घटनास्थल का Video

घटनास्थल की तस्वीरें

जेट फ्यूल से भरा इलाका

हादसे के तुरंत बाद पूरे इलाके में जेट फ्यूल फैल गया, जिससे आग और फैलने की आशंका बनी रही. हज़ार्डस मैटेरियल (Hazmat) की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया है ताकि रासायनिक खतरे को रोका जा सके. डैन एडी ने कहा, “हमारी पहली प्राथमिकता है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए.”

2021 में भी हुआ था ऐसा हादसा

यह इलाका पहले भी अक्टूबर 2021 में विमान दुर्घटना की चपेट में आ चुका है. तब एक ट्विन-इंजन विमान रिहायशी इलाके में गिरा था, जिसमें पायलट और एक डिलीवरी ड्राइवर की मौत हो गई थी. वह भी Montgomery-Gibbs Executive Airport पर उतरने की तैयारी कर रहा था.

एफएए और एनटीएसबी की जांच शुरू

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया है कि इस हादसे की जांच अब नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) करेगा. FAA ने यह भी कहा है कि फिलहाल विमान में सवार लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है.

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की

सैन डिएगो पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों से अपील की है कि वे इस इलाके से दूर रहें और बचाव कार्य में बाधा न बनें. सैन डिएगो के मेयर टॉड ग्लोरिया ने भी घटना की पुष्टि की है, हालांकि उनके कार्यालय से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है.