चीन: फैक्ट्री में फिर धमाका होने से 7 की हुई मौत, पांच घायल
ब्लास्ट (Photo Credit- Getty Images )

शंघाई:  चीन के जिआंगसू (Jiangsu) प्रांत में रविवार को धातु-प्रसंस्करण संयंत्र में विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई व पांच अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुनशन वाफर टेक्नोलॉजी के स्वामित्व वाली कंपनी के बाहरी यार्ड में स्क्रैप मेटल के कंटेनर में सुबह करीब 7 बजे विस्फोट हुआ है.

इस विस्फोट से कंपनी के एक हिस्से में आग लग गई. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. जिआंगसू में 10 दिनों में फैक्ट्री में होने वाला यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले एक पेस्टिसाइड फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 78 लोगों की मौत हो गई व 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: चीन: फैक्ट्री में हुआ धमाका दो की हुई मौत और 24 घायल

चीन के औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जहां नई पहल के बावजूद भी सुरक्षा नियमों में ढिलाई बरती जा रही है.