सऊदी अरब: नए कानून के तहत महिलाओं को तलाक की सूचना टेक्स्ट मैसेज द्वारा प्राप्त होगी
सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, (Photo Credit : Getty images)

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक नया कानून बनाया गया है और इस कानून के तहत तलाक होने पर महिलाओं को मैसेज के जरिए जानकारी दी जाएगी. यह कानून महिलाओं की शादी उनकी बीना जानकारी के अचानक टूटने से बचाने के लिए बनाया गया है. इस कानून को रविवार को पारित किया गया. इस कानून को सऊदी अरब में गुपचुप तरीके से होने वाले तलाक को खत्म करने के इरादे से बनाया गया है. ताकि तलाक के बाद उन्हें अपने अधिकारों से वंचित न रहना पड़े.

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) ने देश में महिलाओं को और ज्यादा अधिकार देने शुरू कर दिए हैं. पिछले साल उन्होंने सऊदी की महिलाओं की ड्राइविंग पर लगा बैन हटा दिया. इस कानून के बारे में सरकार की न्यायिक मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में महिलाओं के वाहन चलाने से हटा प्रतिबंध, आज से कर सकेंगी ड्राइविंग

मैसेज मिलने के बाद महिलाएं मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर अपनी मैरिटल स्टेटस का पता लगा सकती हैं या फिर संबंधित कोर्ट जाकर डिवोर्स पेपर की कॉपी हासिल कर सकती हैं. सऊदी अरब में महिलाओं पर जो कड़े कानून बनाए गए हैं उसमें ढील दी जा रही है. यहां पर पहली बार महिलाओं को किसी स्टेडियम के अंदर जाने की और चुनाव में उन्हें वोट देने का मौका मिला है.