रियाद. सऊदी अरब में महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति मिल गई है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, इस बदलाव की घोषणा पिछले साल सितंबर में हुई थी और सऊदी अरब ने इस माह की शुरुआत में महिलाओं के लिए पहली बार लाइंसेस जारी किया था. गौरतलब है कि सऊदी में दशकों से महिलाओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. सऊदी ने इस महीने की शुरूआत से ही महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया था.
यह पूरे विश्व में अकेला देश था जहां महिलाओं को वाहन चलाने पर पाबंदी थी.
Longstanding ban on women driving officially ends in Saudi Arabia.
Read @ANI story | https://t.co/2j8qwTfeyQ pic.twitter.com/1uqE05tV7D
— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2018
प्रतिबंध के हटने पर खुशी जाहिर करते हुए फार्मेसी की एक छात्रा हतून बिन दाखिल (21) ने कहा, "बाहर जाने के लिए ड्राइवर का इंतजार करने के दिन अब खत्म हो गए. अब हमें किसी पुरुष की जरूरत नहीं है.