सऊदी अरब में महिलाओं के वाहन चलाने से हटा प्रतिबंध, आज से कर सकेंगी ड्राइविंग
सऊदी अरब ने महिलाओं के वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हटाया (Photo credit-ANI Twitter)

रियाद. सऊदी अरब में महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति मिल गई है. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, इस बदलाव की घोषणा पिछले साल सितंबर में हुई थी और सऊदी अरब ने इस माह की शुरुआत में महिलाओं के लिए पहली बार लाइंसेस जारी किया था. गौरतलब है कि सऊदी में दशकों से महिलाओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. सऊदी ने इस महीने की शुरूआत से ही महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया था.

यह पूरे विश्व में अकेला देश था जहां महिलाओं को वाहन चलाने पर पाबंदी थी.

प्रतिबंध के हटने पर खुशी जाहिर करते हुए फार्मेसी की एक छात्रा हतून बिन दाखिल (21) ने कहा, "बाहर जाने के लिए ड्राइवर का इंतजार करने के दिन अब खत्म हो गए. अब हमें किसी पुरुष की जरूरत नहीं है.