Hajj 2025: हज यात्रा पर सऊदी अरब का बड़ा फैसला! भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के लिए वीजा बैन, भीड़ नियंत्रण बताया वजह
Representative Image (Photo Credit: Flickr)

Saudi Arabia Bans Visas: हज यात्रा के नजदीक आते ही सऊदी अरब ने बड़ा कदम उठाया है. सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 14 देशों के लिए उमराह, पारिवारिक और व्यावसायिक वीजा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध भीड़ को नियंत्रित करने और अनधिकृत हज यात्रियों को रोकने के लिए लगाया गया है. यह प्रतिबंध जून के मध्य तक यानी हज सीजन खत्म होने तक लागू रहेगा.

सऊदी अरब प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो लोग बिना परमिशन हज करने की कोशिश करेंगे या वीजा अवधि से ज्यादा रुकेंगे, उन्हें पांच साल का बैन झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढें: हज यात्रा कराने के नाम पर व्यक्ति से 2.83 लाख रुपये ठगने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

इन 14 देशों पर लागू होगा वीजा बैन

1. भारत

2. पाकिस्तान

3. बांग्लादेश

4. अल्जीरिया

5. इजिप्ट

6. इथोपिया

7. इंडोनेशिया

8. इराक

9. जॉर्डन

10. मोरक्को

11. नाइजीरिया

12. सूडान

13. ट्यूनीशिया

14. यमन

कोई डिप्लोमैटिक टेंशन नहीं

सऊदी मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कदम सिर्फ लॉजिस्टिक कारणों से लिया गया है और किसी भी प्रकार का डिप्लोमैटिक टेंशन इसकी वजह नहीं है.

हालांकि, डिप्लोमैटिक वीजा, रेसिडेंसी परमिट और हज के लिए जारी किए गए आधिकारिक वीजा पर कोई असर नहीं होगा.

2024 में हुई थी 1200 से ज्यादा मौतें

सऊदी अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्षों में कई विदेशी नागरिक उमरा या विजिट वीजा पर देश में दाखिल होकर बिना रजिस्ट्रेशन हज करने की कोशिश करते हैं. इससे अतिभीड़ और अव्यवस्था होती है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण 2024 में हज के दौरान हुई 1200 से ज्यादा मौतें हैं.

पीछले साल भीषण गर्मी और भीड़ की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी.