नयी दिल्ली, 30 सितंबर हज यात्रा के लिए सस्ती दरों पर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में 24 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इरफान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
उनके अनुसार, वह सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट करके पीड़ितों को फंसाता था।
उन्होंने बताया कि इरफान इससे पहले लखनऊ में दर्ज इसी तरह के एक मामले में संलिप्त पाया गया था, जिसमें वह 2022 में जमानत पर बाहर आया था।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने कहा, “आरोपी ने मुंबई के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। उसने दिल्ली के एक व्यक्ति से विमान टिकट, सऊदी अरब में होटलों में ठहरने और कम दर पर हज/उमरा के लिए वीजा दिलाने के नाम पर 2.83 लाख रुपये ठगे।”
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सादिक (23) ने आरोप लगाया कि छह अप्रैल को उसे सोशल मीडिया पर दानिश ट्रैवल्स के नाम से एक प्रोफाइल मिली, जो सस्ते दर पर हज यात्रा के टिकट उपलब्ध करा रही थी।
डीसीपी ने कहा, “सादिक ने उस नंबर पर कॉल किया और कई बार ‘प्रोसेसिंग’ फीस के नाम पर 2.83 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।”
इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पैसे के लेन-देन की जांच की गई और इरफान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। इरफान के पास से पांच मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY