बर्लिन: स्विस अपील अदालत के सामने लोगों की भारी भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का कारण यह था कि अदालत ने एक बलात्कारी की जेल की सजा को यह तर्क देते हुए कम कर दिया था कि बलात्कार केवल 11 मिनट तक चला और पीड़िता गंभीर रूप से घायल नहीं हुई थी. बेसल कोर्टहाउस के सामने मुख्य रूप से महिला प्रदर्शनकारियों ने बैनर पकड़े हुए चिल्लाया "11 मिनट 11 मिनट बहुत ज्यादा हैं!" अदालत के फैसले की चारो तरफ निंदा हो रही है. Kerala High Court- पीड़िता की जांघों के बीच यौन उत्पीड़न भी बलात्कार.
अदालत के उस फैसले की निंदा की जिसमें 33 वर्षीय दोषी की जेल की सजा को 4 साल और तीन महीने से घटाकर तीन साल कर दिया गया था. एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल ने यह जानकारी दी.
पिछले महीने के फैसले में, जज ने यह भी कहा कि महिला बलात्कार पीड़िता ने "कुछ संकेत" दिए थे. अदालत के एक प्रवक्ता ने जज के उस बयान को और स्पष्ट करने से इनकार कर दिया.
बलात्कार पिछले साल फरवरी में उस समय हुआ था जब महिला एक नाइट क्लब से अपार्टमेंट में पहुंच रही थी. महिला के साथ 33 वर्षीय और उसके 17 वर्षीय साथी ने बलात्कार किया था, जिस पर अभी भी स्विस किशोर अदालत में मुकदमा चल रहा है.
अदालत के फैसले पर लोग इसलिए नाराज हैं क्यों कि अदालत ने यह कहा कि बलात्कार बहुत ही कम समय के लिए हुआ था और विक्टिम के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. जज ने ये भी कहा कि घटना से पहले महिला खुद संकेत दे रही थी.
पीड़िता के वकील का कहना है कि अदालत के फैसले से बहुत हैरान है. अदालत आरोपी को आंशिक रूप से दोषी ठहरा रही है. फैसले से लग रहा है जैसे रेप के लिए पीड़िता ही दोषी है.
अदालत ने कहा कि न्यायाधीश ने पिछले महीने अदालत में फैसले की घोषणा की थी, लेकिन एक लिखित फैसला कुछ हफ्तों में ही प्रकाशित किया जाएगा.