पाकिस्तानी (Pakistan) वायुसेना का (Pakistan Air Force) का एक ट्रेनी विमान (FT-7 Aircraft) मियांवाली स्थित आलम एयरबेस उड़ान के बाद क्रैश हो गया. इस हादसे में पाक वायुसेना के दो पायलट की मौत हो गई. पाकिस्तान वायुसेना का यह विमान मिंवाली (Mianwali) में क्रैश हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब पाकिस्तानी वायुसेना का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हुआ जब रोजाना की तरह उड़ान भर रहा था. दुर्घटना में फ्लाइंग अफसर इबाद (Flying Officer Ibaadur Rehman) और स्कवॉड्रन लीडर हारिस बिन खालिद (Squadron Leader Haris bin Khalid ) मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद पाकिस्तानी एयर फोर्स ने जांच के आदेश दे दिया है.
बता दें कि वायुसेना की ताकत भारत के मुकाबले बेहद कम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पास 25-23 स्क्वाड्रन हैं. पाकिस्तान के पास 1,281 एयरक्रॉफ्ट है. ट्रांसपोर्ट के लिए पाकिस्तान के पास 296 है. पाकिस्तान के पास कुल 320 फाइटर पायलट हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास 328 हेलिकॉप्टर हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 410 अटैक जेट और चापर चॉपर्स हैं. यह भी पढ़ें:- TikTok स्टार हरीम शाह को लेकर पूछा सवाल तो भड़के पाक के मंत्री फवाद चौधरी, टीवी एंकर को जड़ा थप्पड़.
Pakistan media: Two Pakistan Air Force officers have lost their lives in PAF plane crash near Mianwali, Pakistan during a routine operational training mission.
— ANI (@ANI) January 7, 2020
भारतीय वायुसेना और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच फरवरी 2019 में झपड़ हो चुकी है. राफेल के भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद इसकी ताकत में और भी इजाफा हो जाएगा. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. उसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया था. इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा था.