पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही बहुमत खो चुके हैं. उनकी कुर्सी अब उनके हाथ से निकलती दिख रही है, लेकिन वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर संभव कोशिश अभी तक कर रहे हैं. इस बीच इमरान खान को कुछ दिन की मोहलत और मिल गई है. गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सदन की कार्रवाई 3 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई. अब इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को चर्चा होगी. Pakistan: इमरान खान की जान को खतरा, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बोले- हत्या की साजिश रची गई.
इमरान खान को अब 3 दिन का वक्त और मिल गया है. पाक पीएम के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन तीन दिनों में इमरान अपनी कुर्सी बचाने के लिए और हाथ पांव मार सकते हैं. इस बीच इमरान खान आज गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन करने वाले हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले उनका यह संबोधन कई मायनों में खास है.
इस सियासी भूचाल के बीच अब सभी की निगाहें आज होने वाले इमरान खान के संबोधन पर टिकी हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि इमरान आज इमरजेंसी लगाने जैसा सख्त कदम भी उठा सकते हैं.
कमजोर पड़े इमरान
इमरान खान के अपने ही सांसद विपक्ष के खेमे में चले गए हैं. विपक्ष के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि इमरान की विदाई अब निश्चित है. एमक्यूएम-पी ने भी इमरान खान सरकार से नाता तोड़ लिया है. वोटिंग से पहले यह इमरान के लिए बड़ा झटका माना है. विपक्ष का कहना है कि जब वोटिंग होगी तो इमरान खान की कुर्सी चली जाएगी.