Pakistan: इमरान खान की जान को खतरा, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बोले- हत्या की साजिश रची गई
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

पाकिस्तान (Pakistan) में चल रही सियासी हलचल के बीच खार आ रही है कि प्रधानमंत्री इमरान खान  की जान खतरे में है. उन्हें बुलेट प्रूफ शील्ड इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है. PTI के वरिष्ठ नेता फैसल वावड़ा (Faisal Vawda) ने बुधवार रात यह बात कही. वावड़ा ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की जान खतरे में है क्योंकि उनकी हत्या की साजिश रची गई है. उन्हें सार्वजनिक समारोह पर संबोधित करते समय सतर्क रहने को कहा गया है. Pakistan: इमरान खान की कुर्सी का काउंटडाउन, बिलावल भुट्टो बोले- शाहबाज शरीफ जल्द ही बनेंगे पीएम.

यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब बुधवार शाम को ही इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करने का टाल दिया. शाम को पाकिस्तान के आर्मी चीफ से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इससे पहले हर किसी को इमरान खान के संबोधन का इंतजार था.

खतरे में इमरान खान की जान 

फैसल वावड़ा ने बताया कि इमरान को जान से मारने के लिए साजिश रची जा रही है. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब इमरान खान राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं और किसी भी वक्त उनकी कुर्सी छिन सकती है. खबरें हैं कि इमरान खान अब जल्द ही इस्तीफा दे देंगे.

गौरतलब है कि 28 मार्च को इमरान खान के खिलाफ पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा चुका है. गुरुवार यानि 31 मार्च को संसद में प्रस्ताव पर बहस होगी और 3 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. विपक्षी दलों का दावा है कि इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए उनके पास पूर्ण बहुमत है.