पाकिस्तान (Pakistan) ने खुलकर तालिबान (Taliban) का साथ देते हुए अफगान सेना को तालिबान के खिलाफ एक्शन लेने पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने से अफगान सेना और अफगान वायु सेना को चेतावनी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान की वायु सेना तालिबान को एयर सपोर्ट मुहैया करवा रही है. Indo-Russia Relations: रूसी राजदूत ने भारत के बारे में जो कहा उससे इमरान खान के तन-बदन में आग लग जाएगी, चीन को भी नही आएगा रास.
अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह साहेल ने ट्वीट कर दावा किया है कि "पाकिस्तान वायु सेना ने अफगान सेना और वायु सेना को आधिकारिक चेतावनी जारी की है कि स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने के किसी भी कदम के खिलाफ पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा. पाक वायु सेना अब तालिबान को कुछ इलाकों में नजदीकी हवाई सहायता मुहैया करा रही है."
उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह का ट्वीट
Breaking: Pakistan air force has issued official warning to the Afghan Army and Air Force that any move to dislodge the Taliban from Spin Boldak area will be faced and repelled by the Pakistan Air Force. Pak air force is now providing close air support to Taliban in certain areas
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) July 15, 2021
अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह लगातार तालिबान का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं. सालेह का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कब्जे से पाकिस्तान खुश है और पाकिस्तान इसमें तालिबान की मदद कर रहा है.
इससे पहले पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत से सटी अफगानिस्तान की सीमा के प्रमुख रास्ते को बंद कर दिया. अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों द्वारा महत्वपूर्ण ''स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग'' पर कब्जा जमाने की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है.
एपी की खबर के मुताबिक, तालिबान ने बुधवार को पाकिस्तान से सटे अहम रणनीतिक बिंदु स्पिन बोल्डक पर अपना नियंत्रण होने की घोषणा की है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कथित तौर पर तालिबानी लड़ाके दक्षिण-पूर्वी शहर स्पिन बोल्डाक में नजर आ रहे हैं.