पाकिस्तान: बलूचिस्तान के फाइव स्टार होटल में घुसे 3 आतंकियों ने की फायरिंग, मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Photo)

इस्लामाबाद: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से आतंकी हमले (Terrorist Attack) की एक बड़ी खबर आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan) के ग्वादर (Gawadar) में एक फाइव स्टार होटल (5 Star Hotel) में 3 आतंकियों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि हथियारों और बंदूकों से लैस 3 आतंकियों ने पर्ल कॉन्टिनेंटल नाम के एक फाइव स्टार होटल को अपना निशाना बनाया है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, इन तीनों बंदूकधारी आतंकियों के ओर से लगातार फायरिंग जारी है. बताया जा रहा है कि होटल के एक सिक्योरिटी गार्ड ने जब उन लोगों को अंदर घुसने से रोका तो आतंकियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार, ग्वादर के अधिकारियों का कहना है कि पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में ठहरे ज्यादातर मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन बंदूकधार आतंकवादी अभी भी होटल की एक मंजिल को अपना निशाना बनाए हुए है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

इस दौरान होटल कर्मियों के साथ ही आस पास के लोगों ने भी गोली की आवाजें सुन कर पुलिस को सूचित किया. बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और होटल व उसके आसपास के इलाके को सील कर लिया है. यह भी पढ़ें: रमजान के पाक महीने में भी नहीं सुधरे पाकिस्तानी आतंकी, लाहौर में दरगाह के बाहर किया ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले बीते 17 अप्रैल 2019 को ग्वादर के ही ओरमारा इलाके के पास आंतकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में नेवी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड के 11 जवानों सहित 14 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलूचिस्तान रिपब्लिकन आर्मी और बलूच रिपब्लिकन गार्ड से मिलकर बने आतंकी संगठन ने ली थी.