लाहौर: रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है. यह धमाका लाहौर में सुफी दरगाह के करीब हुआ है. इस भीषण ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने पंजाब पुलिस की एलिट फोर्स की वैन को निशाना बना कर ये धमाका किया गया. इस ब्लास्ट में मरने वाले पुलिस के जवान शामिल हैं.
बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के अशांत क्वेटा शहर में तड़के एक सब्जी व फल बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए थे. जबकि 48 अन्य घायल हो गए. मारे गये लोगों में से कई शिया हजारा समुदाय के थे. वहीं इसी महीने में एक बार फिर हमले पूरा पाकिस्तान दहल उठा है.
यह भी पढ़ें:- अमेरिका: कोलोराडो की स्कूल में हुई गोलीबारी में 1 छात्र की मौत, 7 घायल
Elite Force Targeted Near Data Darbar, 4 Martyr, Several Injured, Injured Were Shifted To Hospital#LahoreBlast pic.twitter.com/yuGXimia0C
— سید عظمت علي شاه (@syedazmatjmc) May 8, 2019
वहीं इस घटना के बाद पूरे लाहौर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. फिलहाल इस घटना के बाद इस बात का पता नही चल पाया है. हमले के पीछे किस संगठन की साजिश है.