पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार सुबह हुए एक भयावह आतंकवादी हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. यह घटना बलूचिस्तान के मुसाखेल जिले में हुई, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मुसाखेल जिले के राराशम इलाके में इंटर-प्रांतीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने यात्रियों को बसों से उतारने के बाद उनकी पहचान की और फिर उन्हें गोली मार दी.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुसाखेल के सहायक आयुक्त नजीब काकर ने बताया कि इस हमले में मारे गए सभी लोग पंजाब के रहने वाले थे. आतंकवादियों ने न केवल यात्रियों को मारा, बल्कि 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.
23 लोगों की हत्या
#Breaking:𝟐𝟑 𝐈𝐧𝐧𝐨𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐏𝐚𝐬𝐬𝐞𝐧𝐠𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 (𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛)𝐒𝐡𝐨𝐭 𝐃𝐞𝐚𝐝'𝐀𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐀𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐌𝐞𝐧 𝐁𝐥𝐨𝐜𝐤 𝐇𝐢𝐠𝐡𝐰𝐚𝐲 𝐚𝐭 𝐑𝐚𝐫𝐚 𝐒𝐡𝐢𝐦, 𝐁𝐮𝐫𝐧 𝟏𝟎 𝐕𝐞𝐡𝐢𝐜𝐥𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐁𝐚𝐥𝐨𝐜𝐡𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 23 people were shot and killed 1/2#Balochistan pic.twitter.com/GBkRWFoO1z
— Mansoor Ali (@MansoorAli077) August 26, 2024
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा की और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे प्रांत को झकझोर कर रख दिया है और हमलावरों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.