North Korea Spy Satellite: जासूसी सैटेलाइट से नॉर्थ कोरिया ने पूरी दुनिया में मचाया हड़कंप! अमेरिका ने दी चेतावनी, इन देशों को भी है खतरा
(Photo : X)

North Korea Launch Spy Satellite: उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में जासूसी सैटेलाइट तैनात किया है. इस  सैटेलाइट को लॉन्च करने में उत्तर कोरिया को दो बार असफलता मिली थी. प्योंगयांग ने पहली बार मई के अंत में एक उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने का प्रयास किया, लेकिन उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट के दूसरे चरण में खराबी आ गई और वह समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं अगस्त में दूसरा प्रयास विफल हो गया जब उड़ान के दौरान आपातकालीन ब्लास्टिंग सिस्टम में एक खराबी आ गई.'

अब उत्तर कोरिया के पास अंतरिक्ष से निगरानी और जासूसी करने की सुविधा मौजूद है. स्पेस एजेंसी ने कहा कि उसने यह लॉन्चिंग Chollima-1 रॉकेट से की है. मालिगयॉन्ग-1 (Malligyong-1) सैटेलाइट को पृथ्वी की ऑर्बिट में स्थापित कर दिया गया है. सैटेलाइट धरती की निचली कक्षा से निगरानी कर रहा है. China Action On Mosques: चीन ने मुस्लिम समुदाय को दिया बड़ा झटका, देश भर की मस्जिदों को बंद करवा रहा ड्रैगान

इस लॉन्चिंग के बाद अमेरिका और उसे समर्थक देशों को दिक्कत हो रही है. उन्होंने उत्तर कोरिया के इस लॉन्चिंग की आलोचना भी की है. संयुक्त राष्ट्र ने भी उत्तर कोरिया के सैटेलाइट लॉन्च करने पर बैन लगा रखा है.

उत्तर कोरिया की स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी एडमिनिस्ट्रेशन (NATA) के मुताबिक यह लॉन्चिंग कानूनी रूप से सही है. इस जासूसी सैटेलाइट की वजह से उत्तर कोरिया दुश्मनों के मिलिट्री मूवमेंट्स पर नजर रख पाएगा.

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन लॉन्चिंग के वक्त स्पेस लॉन्च सेंटर पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया कुछ और जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करेगा, जिससे दक्षिण कोरिया और उसके आसपास के इलाकों पर पूरी नजर रखी जा सके.

वहीं इस जासूसी सैटेलाइट को लेकर अमेरिका ने आपत्ति जताई है. अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की प्रवक्ता एड्रीन वॉटसन ने कहा 'मालिगयॉन्ग-1 (Malligyong-1) सैटेलाइट से तनाव बढ़ेगा. कोरिया के आसपास के इलाकों में सुरक्षा स्थितियों में बेवजह दरार आएगी. अमेरिका ने कहा 'उत्तर कोरिया के अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम की वजह से पूरी दुनिया को खतरा है.'