काठमांडू: नेपाल की संसद के अध्यक्ष और पूर्व उप-प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महारा (Krishna Bahadur Mahara) को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में एक महिला कर्मचारी से दुष्कर्म किया है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की एक बैठक के बाद महारा ने इस्तीफा सौंपा. इसमें उनसे संसद अध्यक्ष और संसद सदस्य का पद छोड़ने के लिए कहा गया. एक दिन पहले ही एक महिला ने आरोप लगाया था कि महारा ने उसके एक किराए के अपार्टमेंट में उसका यौन उत्पीड़न किया है.
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महारा ने त्यागपत्र में लिखा, "मेरे नैतिक चरित्र पर सवाल उठाने वाली मीडिया रपटों के मद्देनजर मैं आरोपों की निष्पक्ष जांच करने के लिए नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं."
महारा देश के प्रमुख कम्युनिस्ट नेताओं में से एक हैं. पत्र में कहा गया है कि उन्होंने जांच पूरी होने तक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुरू में आरोपों को नकार दिया था और इसे अपने चरित्र की हत्या करने का प्रयास बताया था.
नवंबर 2017 में नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी के बहुमत से चुनाव जीतने के बाद महारा को 2018 में संसद अध्यक्ष चुना गया था.
सत्तारूढ़ दल के एक प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि महारा को एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा देने को कहा गया था.
पीड़िता संसद सचिवालय में एक कर्मचारी हैं. उन्होंने सोमवार को आरोप लगाते हुए दावा किया कि रविवार की शाम जब उसके पति घर पर नहीं थे तो महारा नशे की हालत में उसके घर आए और उसके साथ उन्होंने दुष्कर्म किया.
यह आरोप ऑनलाइन समाचार पोर्टल हमरो कुरा द्वारा जारी एक वीडियो में लगाया गया था. इसमें महिला ने कहा कि वह वर्षों से महारा को जानती हैं और उसने इससे पहले भी उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है. इससे पहले महारा सूचना मंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं.