नेपाल: कलयुगी पिता ने बीमे का पैसा पाने के लिए नाबालिग बेटी को बेरहमी से मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नेपाल (Nepal) में एक ऐसे कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने बीमे (Insurance Money) की 25 लाख रूपये की धनराशि हासिल करने के लिए अपनी ही नाबालिग बेटी को गला दबा कर मार डाला. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता नबीन कर्की ने बताया कि सिराहा जिले की नगरपालिका के मौलापुर (Maulapur) इलाके के निवासी राम किशोर यादव (39) ने सोमवार को रिश्तों को तार तार करते हुये अपनी चार साल की बेटी लक्ष्मी की पूरी निर्ममता से गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्ची का शव अगली सुबह एक तालाब में तैरता पाया गया.

पुलिस के अनुसार राम किशोर की सबसे छोटी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए प्रभु बैंक से 25 लाख रूपये का बीमा कराया गया था. पुलिस को जांच में पता चला कि वह बतौर प्रीमियम 1,75,000 रूपये की धनराशि भी जमा करवा चुका था. यह भी पढ़ें- नेपाल में उत्तर कोरियाई लोगों की बढ़ती गतिविधियों से अमेरिका चिंतित

पुलिस ने बताया कि उसे कहीं से पता चला था कि अगर किसी बीमा धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के एक महीने के भीतर हो जाती है तो बीमा कंपनी बीमित राशि का दोगुना धन देती है. इस जानकारी ने उसे यह अपराध करने के लिए उकसा दिया.