अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वहां के मिशिगन राज्य के एक वॉलमार्ट स्टोर में घुसकर एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना शनिवार को ट्रैवर्स सिटी नाम के शहर में हुई. इस अचानक हुए हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए.
घायलों की हालत गंभीर
सभी घायलों को पास के मुनसन मेडिकल सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि सभी को चाकू के गहरे घाव लगे हैं. इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 5 लोगों की हालत बहुत ही ज्यादा नाजुक है. डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है.
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि यह हमला अचानक किया गया लगता है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले की वजह का पता चल सके.
WATCH: Knife-wielding man confronted by armed citizen after mass stabbing at Michigan Walmart pic.twitter.com/d5nXUO19Lf
— BNO News Live (@BNODesk) July 27, 2025
वॉलमार्ट और पुलिस ने क्या कहा?
वॉलमार्ट कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह पुलिस की जांच में पूरी मदद कर रही है. वहीं, मिशिगन स्टेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे घटना वाली जगह और आसपास के इलाके से दूर रहें, ताकि जांच का काम आसानी से हो सके.
🚨BREAKING: At least 11 people were stabbed in a horrifying attack inside a Walmart in Traverse City, Michigan.
The knife-wielding attacker was ultimately subdued by two brave shoppers before authorities arrived and took him into custody.
The identity of the suspect has not yet… pic.twitter.com/KxGlRmpzMS
— I Meme Therefore I Am 🇺🇸 (@ImMeme0) July 27, 2025
कैसी जगह है ट्रैवर्स सिटी?
आपको बता दें कि ट्रैवर्स सिटी, जहां यह घटना हुई, मिशिगन का एक छोटा और शांत शहर है. इसकी आबादी सिर्फ 16 हजार के करीब है. यह शहर अपनी खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है और यहां काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसी शांत जगह पर इस तरह की हिंसक घटना से पूरा इलाका हैरान है.













QuickLY