नई दिल्लीः पाकिस्तान के पीएम बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव नहीं जाएंगे. कपिल देव ने निजी कारणों का हवाला दिया है. बताना चाहते है कि इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे. पूर्व कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा, ''शपथ ग्रहण में नहीं जाने का मेरा निजी फैसला है. मेरे उपर किसी राजनीतिक पार्टी का कोई दबाव नहीं. इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया इसके मैं उन्हें शुक्रिया कहता हूं.''
गौरतलब है कि कपिल देव के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील गावस्कर को भी शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ कर दिया है कि वे शपथ ग्रहण में जाएंगे.हालांकि उन्हें केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार है.
पाकिस्तान में पिछले महीने की 25 तारीख को आम चुनाव के रिजल्ट आए थे जिसमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सबसे ज्यादा 116 सीटें मिली थीं. पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की थी.