Israel Declares State of War: इजराइल पर गाजा की तरफ से बड़े पैमाने पर किए गए रॉकेट हमले के बाद इजरायल की सेना ने युद्ध की स्थिति की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार गाजा की तरफ से इजराइल के कई रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे गए हैं. गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी. Pakistan: पाकिस्तान से भगाए जा रहे अवैध अफगानी, आत्मघाती हमलों से दहशत में है पाक सरकार.
गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने भी एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि हम 'युद्ध के लिए तैयार' हैं. इससे पहले एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद डीफ ने कहा कि ‘‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म’’ शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए.
हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का ‘‘मुकाबला’’ करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया.’’ मोहम्मद डीफ का यह संदेश एक रिकॉर्डिंग के रूप में सामने आया है, क्योंकि वह सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आता है.
इजराइल की 'मैगन डेविड एडोम' बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के छर्रे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है. इजराइल ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की भी सूचना दी है. जानकारी के अनुसार हमास के कई चरमपंथियों के इजराइल में घुसने की भी खबर आ रही है.