Israel Iran War: ईरान के कुद्स फोर्स का कमांडर बीच सड़क पर ढेर, इजराइल ने मिसाइल से उड़ाने का किया दावा; देखें VIDEO
Photo- @IDF/X

Israel Iran War Update: इजराइल और ईरान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है. इस बार इजरायली सेना (IDF) ने ईरान को बड़ा झटका दिया है. इजरायल ने ईरान की स्पेशल फोर्स कुद्स फोर्स के वेपंस ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बेनहम शाहरियारी को मार गिराने का दावा किया है. IDF ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि उसने शाहरियारी को ईरान के पश्चिमी हिस्से में बेहद सटीक मिसाइल हमले में निशाना बनाया.

इस वीडियो में एक चलते वाहन पर मिसाइल हमला होते दिखाया गया है. दावा है कि इसी गाड़ी में शाहरियारी सवार थे.

ये भी पढें: Israel-Iran War Update: ‘खामेनेई का अंजाम सद्दाम जैसा हो सकता है’: इजरायली रक्षा मंत्री ने ईरान को दी कड़ी चेतावनी

कुद्स फोर्स के वेपंस यूनिट के कमांडर शाहरियारी को किया ढेर

कौन था बेनहम शाहरियारी?

शाहरियारी ईरान की ताकतवर सैन्य शाखा IRGC की विदेशी इकाई कुद्स फोर्स का अहम चेहरा था. वह ईरान से लेबनान, गाज़ा और यमन जैसे इलाकों में हथियारों की आपूर्ति और वितरण का जिम्मा संभालता था. IDF का कहना है कि शाहरियारी हिज़्बुल्लाह, हमास और हौथी विद्रोहियों को मिसाइल और रॉकेट पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभा रहा था.

कैसे हुआ हमला?

IDF के मुताबिक, यह हमला 1000 किलोमीटर दूर से अंजाम दिया गया. जब शाहरियारी पश्चिमी ईरान में यात्रा कर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को मिसाइल से उड़ा दिया गया. इस हमले की फुटेज में दिखता है कि गाड़ी सड़क पर तेज़ी से चल रही होती है, तभी अचानक एक मिसाइल गिरती है और गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं. कुछ ही सेकंड बाद पीछे से एक और गाड़ी रुकती है.

इजरायल की रणनीति

इजरायली सेना लगातार ईरान की कुद्स फोर्स के बड़े अधिकारियों को टारगेट कर रही है. इससे पहले भी कई सीनियर IRGC कमांडर्स को निशाना बनाया गया है. IDF का मानना है कि इस तरह के हमले से ईरान अपने प्रॉक्सी संगठनों को मजबूत करने में कमजोर पड़ जाएगा.

एक और कमांडर भी मारा गया

IDF ने दावा किया है कि कुद्स फोर्स के एक और सीनियर कमांडर सईद इजादी को ईरान के कौम शहर में मार गिराया गया है. दोनों अधिकारियों की मौत से ईरान की विदेश नीति और प्रॉक्सी नेटवर्क पर गहरा असर पड़ने की आशंका है.

कुद्स फोर्स क्या है?

कुद्स फोर्स, ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक खास यूनिट है जिसे विदेशों में ईरानी हितों की रक्षा के लिए तैयार किया गया है. यह यूनिट लेबनान, सीरिया, फिलीस्तीन और यमन जैसे देशों में ईरान समर्थक ताकतों को ट्रेनिंग, हथियार और फंडिंग देती है.