ईरान का अमेरिका को टशन, दक्षिण-पूर्व तट पर शुरू किया समुद्री सैन्य अभ्यास
ईरान का झंडा (Photo Credits: Twitter)

तेहरान, 14 जनवरी : ईरानी नौसेना (Iranian Navy) ने समुद्री सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी तेहरान न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इक्तेदार-99 नाम की इस ड्रिल में ईरानी सशस्त्र बल के प्रमुख जनरल मोहम्मद होसैन बकेरी, सेना के कमांडर मेजर जनरल अब्दोलरहीम मौसवी और अन्य वरिष्ठ कमांडरों ने भाग लिया.

ड्रिल में दक्षिण-पूर्व ईरान के मकरान तटों को कवर किया गया. इस सैन्य अभ्यास में नौसेना की विभिन्न इकाईयों ने हिस्सा लिया.

नौसेना द्वारा सैन्य अभ्यास करने वाले दिन ही ईरानी नौसेना के दक्षिणी बेड़े को मकरान को फॉरवर्ड बेस शिप और मिसाइल-लॉन्च करने वाला लड़ाकू जहाज जेरेह मिला. यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरियाई टैंकर पर ईरानी सशस्त्र बल के सैनिक चढ़े, जहाज को ईरान ले जाने के लिए किया मजबूर

खबरों के मुताबिक मकरान फॉरवर्ड बेस शिप 1 लाख टन ईंधन और ताजा पानी ले जा सकता है और ये विभिन्न स्थानों पर तैनात नौसैनिक जहाजों में आपूर्ति कर सकता है. यह बिना पोर्ट कॉल के 1,000 दिनों तक यात्रा करने में भी सक्षम है. अपनी इसी फुर्ती और गति के साथ मिसाइल-लॉन्च करने वाला जहाज जेरेह नौसेना को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के क्षेत्रीय जल का बचाव करने में मदद करेगा.