ओटावा, 19 सितम्बर: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि देश की सुरक्षा एजेंसियों के पास इस बात का सबूत है कि 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत सरकार के एजेंटों ने की थी. कनाडाई नागरिक निज्जर पर एक उग्रवादी अलगाववादी समूह का नेतृत्व करने का आरोप लगाया गया था. यह भी पढ़ें: India's Answer To Canada: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का लगाया आरोप, इंडिया ने किया ख़ारिज
सीबीसी न्यूज ने ट्रूडो के हवाले से कहा, "कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र के पास इस बात का सबूत है कि भारत सरकार के एजेंटों ने इस कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे." ट्रूडो ने सोमवार को कहा, "कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां निज्जर की हत्या के कारणों का पता लगा रही हैं."
देखें ट्वीट:
"India rejects allegations by Canada," MEA issues statement.
"We have seen and reject the statement of the Canadian Prime Minister in their Parliament, as also the statement by their Foreign Minister. Allegations of Government of India's involvement in any act of violence in… pic.twitter.com/RmH8eFDinR
— ANI (@ANI) September 19, 2023
उन्होंने कहा, "कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी विदेशी सरकार की संलिप्तता हमारी संप्रभुता का अस्वीकार्य उल्लंघन है. यह उन मूलभूत नियमों के विपरीत है, जिनके द्वारा स्वतंत्र, खुले और लोकतांत्रिक समाज अपना आचरण करते हैं."
"हम इस गंभीर मामले पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और समन्वय कर रहे हैं." ट्रूडो ने भारत सरकार से चल रही जांच में भाग लेने और इस मामले की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया.
विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया है. जोली ने कहा, मेरी उम्मीदें स्पष्ट हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत हमारे साथ पूरा सहयोग करेगा और इसकी तह तक जाएगा. ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सामने यह मामला उठाया था.