मेक्सिको: ईंधन पाइपलाइन में लगी आग, 20 की मौत और 54 घायल
मेक्सिको ईंधन पाइपलाइन में लगी आग (Photo Credit- Twitter)

मेक्सिको सिटी: मध्य मेक्सिको (Maxico) में ईंधन के एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 54 लोग घायल हो गए. यह जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था. हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद (Omar Fayed) ने बताया कि स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे तभी आग लग गई, जिससे करीब 20 लोगों की जलकर मौत हो गई.

फयाद ने स्थानीय टीवी 'फारो' से कहा, "मुझे बताया गया है कि 20 लोगों की जलकर मौत हो गई और अन्य 54 लोगों का इलाज जारी है." स्थानीय मीडिया के अनुसार, सैकड़ों लोग बाल्टियों और डिब्बों में ईंधन इकट्ठा कर भाग रहे थे. फयाद ने कहा, "हमे पता चला है कि यहां से ईंधन चुराया जाता था और आग लगने के बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली."

यह भी पढ़ें: मेक्सिको : स्कूली कर्मचारी को 37 बच्चों के यौन शोषण के संदेह में किया गया गिरफ्तार

गवर्नर ने बताया कि दमकल विभाग के संघीय तथा सरकारी कर्मी और सरकारी ईंधन कंपनी 'पेमेक्स' की एंबुलेंस पीड़ितों की सहायता करने मौके पर पहुंची. हादसा ऐसे समय हुआ है जब मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज (Andres Manuel Lopez) ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं.