मेक्सिको सिटी: भीड़ का ये कैसा इंसाफ? संदिग्ध बलात्कारी के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते से हमला करवा कर उसे बनाया नपुंसक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मेक्सिको सिटी: किसी भी अपराधी को सजा देने का अधिकार कानून का होता है, लेकिन ऐसे कई मामले सुनने या देखने को मिले हैं कि जब कानूनी प्रक्रिया में देरी होने लगती है तो लोगों के सब्र का बांध टूट जाता है और वो कानून अपने हाथ में लेने पर मजबूर हो जाते हैं. इसके बाद अपराधी के साथ भीड़ अपने तरीके से इंसाफ करता है. भीड़ के इंसाफ का एक दर्दनाक वाकया मेक्सिको सिटी (Maxico City) से सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेक्सिको सिटी में 30 साल के एक संदिग्ध बलात्कारी (Alleged Rapist) को पकड़कर एक गैंग (Gang) ने उसे ऐसी सजा दी है, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप उठेगी.

बताया जा रहा है कि 30 साल से अधिक उम्र के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पिछले महीने मेक्सिको सिटी में एक महिला पर यौन हमला (Sexual Assault) किया था. कानून उस संदिग्ध बलात्कारी के गुनाहों की सजा देता, इससे पहले ही भीड़ ने कानून अपने हाथ में ले लिया. भीड़ के इंसाफ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके अनुसार, एक गैंग में शामिल पांच लोगों ने पहले संदिग्ध के कपड़े उतारे, उसके बाद उसके हाथों में हथकड़ी लगा दी और फिर उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर कुत्ते (Dog) से हमला करा दिया. यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कुत्ता, जो खा गया अपने मालिक के 15 हजार रूपये, फिर जो हुआ?

इस हमले के दौरान कुत्ते ने उसके प्राइवेट पार्ट को इस कदर नुकसान पहुंचाया कि वो नपुंसक हो गया. हालांकि हमले के दौरान संदिग्ध रेपिस्ट स्पैनिश भाषा में दर्द से चिल्लाते हुए यह कहता है कि बंद करो, मुझे अब छोड़ दो, मुझे छोड़ दो... व्यक्ति खुद को छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन इस गैंग पर कोई असर नहीं पड़ा. हमलावर गैंग के एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. यह भी पढ़ें: खेल-खेल में कुत्ते ने मालिक को नोचकर जिंदा खाया, हुई दर्दनाक मौत

खबरों के अनुसार, यहां एक क्रिमिनल गैंग ने संदिग्ध बलात्कारी पर कुत्ते से हमला करवाया है और लोगों को चेतावनी देने के मकसद से इस वीडियो को सार्वजनिक भी कर दिया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है है कि कुत्ते के हमले में संदिग्ध बलात्कारी की जान बच पाई है या नहीं. गौरतलब है कि मेक्सिको सिटी की स्थानीय मीडिया का कहना है कि बीते कुछ समय से यहां आपराधिक गिरोह की ओर से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.