दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कुत्ता, जो खा गया अपने मालिक के 15 हजार रूपये, फिर जो हुआ?

इस घटना के बाद दोनों अपने Ozzie को अस्पताल लेकर गए. जहां उन्होंने 130 पाउंड्स खर्च कर कुत्ते के पेट से नोट के टुकड़े को निकलवाया. इससे उन्हें काफी घाटा हुआ. वहीं इस घटना के बाद से Ozzie के मालिक सतर्क हो गए हैं. उन्होंने लेटर बॉक्स को जाली से ढक दिया है

Close
Search

दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कुत्ता, जो खा गया अपने मालिक के 15 हजार रूपये, फिर जो हुआ?

इस घटना के बाद दोनों अपने Ozzie को अस्पताल लेकर गए. जहां उन्होंने 130 पाउंड्स खर्च कर कुत्ते के पेट से नोट के टुकड़े को निकलवाया. इससे उन्हें काफी घाटा हुआ. वहीं इस घटना के बाद से Ozzie के मालिक सतर्क हो गए हैं. उन्होंने लेटर बॉक्स को जाली से ढक दिया है

वायरल Manoj Pandey|
दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कुत्ता, जो खा गया अपने मालिक के 15 हजार रूपये, फिर जो हुआ?
कुत्ता खा गया 15 हजार रुपया ( फोटो क्रेडिट- फेसबुक )

अगर दुनिया में सबसे वफादार जानवरों की बात की जाए तो उनमें सबसे पहला नाम कुत्तों का ही आता है. कुत्ते अपनी जान दांव पर लगाकर अपने मालिक के लिए कुर्बान भी हो जाते हैं. यही कारण है कि कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. लेकिन हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी करतूत ने मालिक को बड़ा तगड़ा वाला घाटा दे दिया है. इस 9 साल का यह कुत्ता अपने मालिक के करीब 14,500 रुपये (160 पाउंड्स) खा गया.

news.sky.com की खबर के मुताबिक यूके के नॉर्थ वेल्स 9 साल का यह लेब्राडूडल प्रजाति का Ozzie नामक कुत्ता अपने मालिक जुडिथ और नील राइट 14,500 रुपये खा गया. दरअसल दोनों खरीदारी करने मॉल गए थे जब दोनों वापस घर लौटे तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि नोटों के टुकड़े रसोई और हॉल में बिखरे पड़े मिले. जिसके बाद दोनों समझ गए कि Ozzie ने पैसों से भरा लिफाफा खा गए.

यह भी पढ़ें:- मिला दुनिया का सबसे अनोखा अजगर, जिसके पास हैं तीन आंखें, देखें तस्वीरें

इस घटना के बाद दोनों अपने Ozzie को अस्पताल लेकर गए. जहां उन्होंने 130 पाउंड्स खर्च कर कुत्ते के पेट से नोट के टुकड़े को निकलवाया. इससे उन्हें काफी घाटा हुआ. वहीं इस घटना के बाद से Ozzie के मालिक सतर्क हो गए हैं. उन्होंने लेटर बॉक्स को जाली से ढक दिया है. फिलहाल इस कुत्ते की शरारत ने अपने मालिक घाटा बड़ा तगड़ा दिया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel