प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम 'हाउडी मोदी' है लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतीय के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं. इसलिए जब आपने पूछा है कि 'हाउडी मोदी', तो मेरा मन कहता है कि इसका जवाब यही है, भारत में सब अच्छा है. प्रधानमंत्री ने विभिन्न भाषाओं में 'भारत में सब अच्छा है' कहा. उन्होंने कहा कि भारत में सैकड़ों बोलियां, अलग-अलग भाषाएं हैं. विविधता में एकता हमारी पहचान है. यही हमारी शक्ति है. यही हमारी प्रेरणा है. हम जहां भी जाते हैं, विविधता और लोकतंत्र को साथ-साथ लेकर चले जाते हैं. आज 50,000 से ज्यादा भारतीय यहां हमारी महान परंपरा के प्रतिनिध बनकर उपस्थित हैं.
उन्होंने कहा, "आप लोगों में कई ऐसे हैं, जिन्होंने 2019 के चुनाव में अपना सक्रिय योगदान दिया है. इस चुनाव में भारतीय लोकतंत्र का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया. इस चुनाव में अमेरिका के कुल आबादी का लगभग दोगुने लोगों ने मतदान किया. इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं चुन कर आई हैं." प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत का सबसे बड़ा संकल्प है 'न्यू इंडिया'. आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है. आज भारत कुछ लोगों की उस सोच को चुनौती दे रहा है कि जिसके तहत लोग सोचते थे कि 'कुछ बदल नहीं सकता है.' आज भारत ने उन चुनौतियों को हासिल किया है जिसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.
Prime Minister Narendra Modi: This event is called #HowdyModi, but I am no one, I am a common man working on the directions of 130 crore Indians. #ModiInUSA pic.twitter.com/nDVIP8XrqA
— ANI (@ANI) September 22, 2019
पीएम मोदी ने किया आर्टिकल 370 का जिक्र-
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सामने 70 साल से एक और बड़ा चैलेंज था जिसे कुछ दिन पहले भारत ने फेयरवेल दे दिया है. आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रहीं थीं. उन्होंने कहा कि अब भारत के संविधान ने जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वहीं अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं. वहां की महिलाओं-बच्चों-दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया है. यह भी पढ़ें- ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, एक शख्स ने चूमा पीएम का हाथ- देखें VIDEO.
PM Narendra Modi: Article 370 had deprived people of Jammu and Kashmir and Ladakh of development. Terror and separatist elements were misusing the situation. Now people there have got equal rights. pic.twitter.com/2haACW0eCI
— ANI (@ANI) September 22, 2019
नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना-
पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए हुए कहा, "हमारे फैसलों से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है. उनकी पहचान सारी दुनिया जानती है. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए." उन्होंने कहा, "मैं यहां जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हैं."
देखें वीडियो-
#WATCH PM Modi: Bharat apne yahan jo kar raha hai us'se kuch aise logon ko bhi dikkat ho rahi hai, jinse khud apna desh sambhal nahi raha hai...Be it 9/11 in US or 26/11 in Mumbai, where are the conspirators found? Time has come for a decisive battle against terrorism... pic.twitter.com/rof9m9Jvfk
— ANI (@ANI) September 22, 2019
पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया विशेष शख्सियत-
मोदी ने रविवार को भारत और अमेरिकी के बीच गहरे मानवीय संबंधों का जिक्र करते हुए दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने में ‘विशेष शख्सियत’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के योगदान की सराहना की, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया मजबूत, फलता-फूलता और संप्रभु भारत देख रही है. मोदी ने अपने अपने अभिभाषण की शुरूआत ‘सुप्रभात ह्ययूस्टन, टेक्सास और सुप्रभात अमेरिका’ से की. उन्होंने कहा कि आज एक विशेष शख्सियत हमारे बीच है और वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. इस ग्रह का हर व्यक्ति उनसे परिचित है. उन्होंने सभी जगह गहरी और अमिट छाप छोड़ी है. मोदी ने स्टेडियम में मौजूद भारतीय मूल के लोगों को याद दिलाया कि ट्रंप ने कहा था, ‘‘अबकी बार ट्रंप सरकार ’’. उन्होंने कहा कि ट्रंप के शासनकाल में व्हाइट हाउस में दीवाली मनाया जाना भी अनोखा रहा.
US President Donald Trump: As a result of PM Modi's pro growth policies, India has lifted nearly 300 million out of poverty, and that is an incredible number. #HowdyModi pic.twitter.com/M6MYfZyoCp
— ANI (@ANI) September 22, 2019
डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात-
एनआरजी स्टेडियम में अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने देश के लिये काफी अच्छा कर रहे हैं. कुछ ही महीने पहले 60 करोड़ लोगों ने भारत में चुनाव में हिस्सा लिया और उन्हें बड़ा जनादेश दिया. ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, ‘‘हमारे देशों को पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध बनाने के लिए मैं मोदी के साथ काम करने का इच्छुक हूं.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व भारत आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत में 30 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है.14 करोड़ लोग मध्यम वर्ग की श्रेणी में आयेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है क्योंकि हम व्यवस्था को सरल एवं लालफीताशाही से मुक्त बना रहे हैं."
एजेंसी इनपुट