प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. पीएम ने रविवार को ह्यूस्टन (Houston) में सिख, बोहरा और कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. पीएम मोदी को लेकर इन सभी भी बेहद उत्साह दिखा. पीएम ने इनसे बातें की और फोटो खिंचवाई. कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने मुलाकात बेहद खास दिखी. कश्मीरी पंडितों ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया. कश्मीरी पंडितों ने पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.
इस दौरान वहां मौजूद एक एक कश्मीरी भावुक हो गया और उसने प्रधानमंत्री मोदी का हाथ चूमा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह शख्स पीएम मोदी का हाथ चूमने लगता है और पीएम उन्हें हिम्मत देते हैं.
यहां देखें VIDEO-
#WATCH United States: A delegation of Kashmiri Pandits meets and interacts with Prime Minister Narendra Modi. A member kisses PM Modi's hands and says, "Thank you on behalf of 7 Lakh Kashmiri Pandits." pic.twitter.com/8xKBqNlOvM
— ANI (@ANI) September 22, 2019
कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरिंदर कौल (Surinder Kaul) ने पीएम मोदी के हाथों को चूमा. सुरिंदर कौलपीएम मोदी से कहा, ''सात लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से आपको धन्यवाद.'' इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने जो कष्ट झेला है वो भी कम नहीं है. सुरिंदर कौल ने बताया, ''पीएम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने बहुत पीड़ा सही है. हम नया कश्मीर बनाएंगे. मैंने समुदाय की ओर से एक ज्ञापन दिया. उसने स्वीकार कर लिया.''
आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया-
Surinder Kaul: We thanked him on behalf of the 700,000 Kashmiri Pandits all over the globe for such a historic decision. We assured him that our community will work with the govt to fulfill your dream for a Kashmir which is peaceful, full of growth where people are all happy. https://t.co/soDTYdJaKH
— ANI (@ANI) September 22, 2019
सुरिंदर कौल ने कहा, ''हमने एतिहासिक फैसले (आर्टिकल 370) के लिए दुनिया भर के सात लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. हमने उन्हें आश्वासन दिया कि हमारा समुदाय कश्मीर के लिए आपके सपने को पूरा करने के लिए सरकार के साथ काम करेगा.''