पीएम मोदी का US दौरा: सिख और बोहरा समुदाय सहित कश्मीरी पंडितों से मिले प्रधानमंत्री, ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ के साथ की अहम बैठक, आज 'Howdy Modi' कार्यक्रम में होंगे शामिल
ह्यूस्टन में पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर ह्यूस्टन पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां रविवार को 'हाउडी मोदी' समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे, जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी भी शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस समरोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की. सीईओ के साथ पीएम मोदी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को विस्तार देने के उद्देश्य से यह बैठक की गई है. इस बैठक में टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. पांच मिलियन टन एलएनजी के लिए एमओयू साइन किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन शहर में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत के विकास में अपने योगदान का भरोसा दिया. सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर बधाई दी. सिख समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को 1984 के सिख दंगों, दिल्ली एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव के नाम पर करने, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और आनंद मैरिज एक्ट, वीजा एवं पासपोर्ट जैसे मुद्दों पर बोलने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें- Howdy Modi Event: 'हाउडी मोदी' के लिए ह्यूस्टन तैयार, अब तक 50 हजार टिकट बिके. 

पीएम मोदी ने इसके बाद बोहरा समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. बोहरा समाज के लोगों ने पीएम मोदी का सम्मान किया और उनके साथ अपने मसलों को रखा.पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की. कश्मीरी पंडितों ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के लिए पीएम का शुक्रिया किया. कश्मीरी पंडितों ने पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों की ओर से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पीएम मोदी का हाथ भी चूमा.

प्रधानमंत्री 21 सितंबर को सात दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. अमेरिका में पीएम मोदी के दौरे का पहला पड़ाव टेक्सस के ह्यूस्टन शहर में हैं. ह्यूस्टन में पीएम मोदी 'हाउडी मोदी' नाम के मेगा इवेंट में शिरकत करेंगे. ह्यूस्टन में एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में 'हाउडी मोदी कार्यक्रम' का आयोजन किया गया है. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी कांग्रेस के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वह न्यूयॉर्क रवाना हो जाएंगे, जहां पर वह यूएन जनरल असेंबली के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी सप्ताह भर के अपने दौरे में कई कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.