Heat Wave In Spain: यूरोप में गर्मी का कहर, स्पेन में लू से 3 दिनों में 84 लोगों की मौत, पुर्तगाल के जंगलों में लगी आग
Heatwave| प्रतीकात्मक तस्वीर| File Photo

मैड्रिड,, 16 जुलाई : कार्लोस थ्री स्वास्थ्य संस्थान ने कहा कि स्पेन में आई भीषण गर्मी से चौरासी लोगों की मौत हो गई है, यह जानकारी स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी दी है. 10-12 जुलाई को हुई सभी मौतों के लिए देश के बड़े हिस्से में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक की भीषण गर्मी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

देश के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अगले सप्ताह भी लू चलने का अनुमान है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. यह भी पढ़ें : अमेरिका की दुकानों में लूटपाट और हत्या करने में शामिल दो संदिग्ध गिरफ्तार

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा, यह स्पेन में साल की दूसरी बड़ी गर्मी की लहर है. पहली लहर 11 जून से 20 जून तक चली. अधिकारियों की सलाह है कि लोग खूब पानी पिएं, अत्यधिक व्यायाम से परहेज करें और जितना हो सके घर के अंदर ही रहें.