हाय रे गर्मी! बगैर गैस के दुबई में शख्स ने खिड़की के बाहर फ्राइपैन में किया अंडा फ्राई, देखें Viral Video
गर्मी में शख्स ने किया अंडा फ्राई (Photo Credits: X)

Viral Video: इन दिनों देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में कई जगहों पर भीषण गर्मी (Scorching Heat) अपना प्रकोप दिखा रही है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है और चिलचिलाती धूप में घरों से बाहर निकलने में लोगों की हालत खराब हो रही है. आसमान से बरसती आग से खुद को बचाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके भी अपना रहे हैं. बात करें अगर दुबई की तो यह अपनी गगनचुंबी इमारतों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां की गर्मी भी काफी मशहूर है. गर्मियों के मौसम में दुबई का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जिसे बर्दाश्त कर पाना सबके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दुबई (Dubai) की चिलचिलाती धूप में एक शख्स घर की खिड़की के बाहर एक फ्राईपैन (Fry Pan) में बिना गैस के अंडा (Egg) फ्राई करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ghadirbender नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे न सिर्फ लाखों लोगों ने देखा है, बल्कि जमकर लाइक भी किया है. इसके साथ लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- हाहाहा, सूरज की मुफ्त एनर्जी से खाना बनाना, गजब! वहीं दूसरे ने लिखा है- दुबई में तो स्टोव की जरूरत ही नहीं, सूरज ही सब कुछ कर देता है. यह भी पढ़ें: Indian Desi Jugaad Video: गजब जुगाड़! गर्मी से बचने के लिए युवक ने स्कूटी पर ही लगा डाला शावर, वीडियो देख लोग हुए हैरान

दुबई में शख्स से गर्मी में फ्राई किया अंडा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghadir Karout (@ghadirbender)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फ्राइपैन को अपने घर की खिड़की से बाहर रखता है, फिर इसमें वो थोड़ा सा तेल डालता है और एक अंडा फोड़कर उसमें डाल देता है. हैरानी की बात तो यह है कि कुछ ही सेकेंड में अंडा फ्राई होने लगता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे की गैस चूल्हे पर होता है. इस नजारे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां गर्मी किस तरह से अपना कहर बरपा रही है. बता दें कि यहां पर गर्मियों में अक्सर तापमान 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है और सतह का तापमान इससे भी ज्यादा होता है.