Viral Video: प्यास के मारे जमीन पर बेसुध होकर गिरी नन्ही चिड़िया, शख्स ने पानी पिलाकर दिया जीवनदान
पानी पिलाकर शख्स ने बचाई चिड़िया की जान (Photo Credits: X)

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है, लेकिन कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां अभी भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. गर्मियों के मौसम में लू और हवा के गर्म थपेड़ों के चलते इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों की हालत भी खराब हो जाती है. खासकर प्यास के चलते कई बेजुबान जीव अपनी जान गंवा देते हैं. यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में कई जगहों पर इंसानों के लिए प्याऊ लगवाए जाते हैं, जबकि पक्षियों (Birds) और जानवरों (Animals) के लिए भी पानी की व्यवस्था करने की अपील की जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर प्यासी चिड़िया का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्ही गौरैया (Little Sparrow) प्यास से तड़पते हुए जमीन पर गिर जाती है, जिसे देख एक शख्स मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है और उसे पानी पिलाकर नया जीवनदान देता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दयालुता का एक सरल कार्य! हमेशा दयालु रहो! शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 4.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रही थी नन्ही गौरैया, शख्स ने पानी पिलाकर बचाई चिड़िया की जान (Watch Viral Video)

जमीन पर बेसुध पड़ी चिड़िया को शख्स ने पिलाया पानी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्ही सी चिड़िया गर्मी में प्यास से तड़पने लगती है और बेसुध होकर वो जमीन पर गिर जाती है. पहले तो चिड़िया को देखकर ऐसा लगता है कि उसका बचना मुश्किल है, लेकिन जैसे ही शख्स उस पर पानी डालता है और उसे पानी पिलाता है, वैसे ही चिड़िया उठ जाती है. पानी पीने के बाद चिड़िया की जान में जान आती है और उसे नया जीवनदान मिलता है.