भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रही थी नन्ही गौरैया, शख्स ने पानी पिलाकर बचाई चिड़िया की जान (Watch Viral Video)
प्यासी गौरैया (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: किसी प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है और यह कहावत सदियों से प्रचलित है, इसलिए कई लोग इस पुण्य को कमाने का मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते हैं. खासकर, गर्मियों के मौसम (Summer Season) में प्यास के चलते इंसानों के साथ-साथ जानवरों (Animals) और पक्षियों (Birds) की हालत खराब हो जाती है. गर्मियों के मौसम में कई जगहों पर इंसानों के लिए प्याऊ लगवाए जाते हैं, जबकि पक्षियों और जानवरों के लिए भी पानी की व्यवस्था करने की अपील की जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर प्यासी चिड़िया का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्ही गौरैया (Little Sparrow) को प्यास से जमीन पर तड़पते हुए देख एक शख्स मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है और बोतल से पानी पिलाकर उसकी जान बचाता है.

इस वीडियो को @Lap_surgeon नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25.6k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिंदगी बचाएं. वीडियो में चिड़िया की मदद करते शख्स की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जरूरत के समय इस तरह से मदद करने वाले लोग किसी देवदूत से कम नहीं होते हैं. यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में प्यास से तड़पने लगी नन्ही चिड़िया, शख्स ने बोतल के ढक्कन से पिलाया पानी (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया गर्मी में प्यास से तड़पते हुए बेसुध होकर जमीन पर गिर जाती है. पहले तो उसकी हालत को देखकर ऐसा लगता है कि चिड़िया बच नहीं पाएगी, लेकिन तभी एक शख्स गौरैया के ऊपर पानी डालता है और उसके पानी पिलाता है. पानी की कुछ बूंदे पीते ही चिड़िया फिर से जाग जाती है और पानी पीने की वजह से उसकी जान बच जाती है.