Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों हर कोई भीषण गर्मी (Scorching Heat) का प्रकोप झेल रहा है. चिलचिलाती गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण हर किसी की जानी दुभर हो गया है. गर्म लू के थपेड़ों के चलते इंसान तो इंसान जानवर और पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल हो गया है. भीषण गर्मी में पानी न मिल पाने के कारण कई पशु-पक्षियों की मौत तक हो जाती है, जबकि कुछ लोग ऐसे पशु-पक्षियों की मदद भी करते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में एक नन्ही चिड़िया का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिड़िया (Bird) भीषण गर्मी के चलते प्यास (Thirsty Bird) से तड़पती दिख रही है और वो सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में नजर आ रही है, तभी एक शख्स उसकी मदद के लिए आगे आता है और उसे पानी (Water) पिलाता है.
वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- पानी की हर बूंद की अपनी कहानी है, जलवायु परिवर्तन के साथ यह दुखद हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 89.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने चिड़िया को पानी पिला रहे शख्स की सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में प्यास से तड़पती चिड़िया के लिए मसीहा बना शख्स, बोतल से पानी पिलाया पानी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Every drop of water has its own story…
Only getting tragic with climate change.
(VC in the clip) pic.twitter.com/Ytb7TY8rcL
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 29, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया प्यास से तड़पती हुई सड़क के किनारे बेहोशी की अवस्था में नजर आ रही है. तभी एक शख्स की नजर उस पर पड़ती है और वो बोतल के ढक्कन में पानी निकालता है और पक्षी के मुंह में पानी की कुछ बूंदे डालता है, जिससे चिड़िया को थोड़ी राहत मिलती है. पानी पीने के बाद चिड़िया अपने पंजे पर खड़ी हो जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने घरों की छतों पर पानी से भरे बर्तन रखने की अपील की है, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके.