Viral Video: भीषण गर्मी के चलते इंसान तो इंसान जानवर (Animals) भी खासा परेशान नजर आ रहे हैं. इंसान वैसे तो गर्मी से बचने के लिए कोई न कोई तरीका अपना लेता है, लेकिन बेजुबान जानवरों और पक्षियों (Birds) के लिए इससे बचना काफी मुश्किल हो जाता है. लगातार हो रही जगंलों की कटाई से हरियाली गायब होने लगी है और जलाशय भी सूखने लगे हैं, जिससे कई बार गर्मियों (Summer) में प्यास के चलते पशु-पक्षियों की मौत तक हो जाती है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिड़िया (Bird) प्यास से तड़पती दिख रही है, लेकिन तभी एक शख्स मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है और बोतल से पानी (Water) पिलाकर चिड़िया की न सिर्फ प्यास बुझाता है, बल्कि उसे जीवनदान भी देता है.
इस भावुक कर देने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- पानी की कुछ बूंदे, अगर वह अपना इतिहास खुद लिख सके. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों ने पानी पिला रहे शख्स को तारीफ की है, जबकि कई लोगों ने पक्षियों की हालत को लेकर चिंता जाहिर की है. यह भी पढ़ें: हरे रंग के सांप को लगी प्यास तो शख्स ने अपने हाथ से ऐसे पिलाया पानी, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
Few drops of water, if it could write out its own history … pic.twitter.com/aGjZADYYD6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 8, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी चिड़िया भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रही है, वो पानी पीने के लिए तड़प रही है, लेकिन उसे आस पास कहीं भी पानी नहीं मिला. ऐसे में वो दीवार से चिपक कर सिर को पीछे की ओर लटकाए दिख रही है. तभी उस पर एक नेकदिल इंसान की नजर पड़ती है और वो इस बेजुबान चिड़िया को बोतल से पानी पिलाता है. जैसे ही चिड़िया के मुंह में पानी की कुछ बूंदे जाती है, जैसे उसके शरीर में फिर से जान आ जाती है. पानी पीने के कुछ समय बाद चिड़िया बिल्कुल सामान्य हो जाती है.