हरे रंग के सांप को लगी प्यास तो शख्स ने अपने हाथ से ऐसे पिलाया पानी, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
शख्स ने हरे रंग के सांप को पिलाया पानी (Photo Credits: Twitter)

Snake Drinks Water Viral Video: सांपों (Snakes) से खौफ खाने वाले लोग जब भी किसी सांप (Snake) को अपने सामने देखते हैं तो उनकी सांसें थम जाती हैं. दरअसल, दुनिया भर में सांपों की कई जहरीली प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनके काटने से पल भर में किसी भी इंसान की मौत हो जाती है. ऐसे में लोगों का सांपों से खौफ खाना लाजमी है, लेकिन कई लोग बेखौफ होकर सांपों के साथ भी दोस्ताना व्यवहार रखते हैं. इसी कड़ी में एक सांप का हैरान करने वाला वीडियो (Snake Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक शख्स हरे रंग के प्यासे सांप को अपने हाथों से पानी पिलाता दिखाई दे रहा है. शख्स की हथेली से पानी पीते नागराज के इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- गर्मी आ रही है. आपकी कुछ बूंदे किसी की जान बचा सकती है. अपने बगीचे में एक कंटेनर में थोड़ा पानी छोड़ दें, यह कई जानवरों के लिए जीवन और मृत्यु के बीच का एक विकल्प हो सकता है. यह भी पढ़ें: निडर होकर विशालकाय सांप के साथ खेलती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देखकर चौंक जाएंगे आप (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10.7k व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- शख्स ने अच्छा काम किया, लेकिन मैं पानी पिलाने के लिए अपने हाथ के बजाय एक कप पानी का उपयोग करता और यह प्याला एक लंबी छड़ी के अंत में होता. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत खूब, यह हमारे आसपास के हर जीवन को शामिल करने का एक शानदार तरीका है.