Hijab Protest Video: ईरान में हिजाब पहनने की सख्ती को लेकर युवती ने किया कपड़े उतारकर विरोध, तेहरान यूनिवर्सिटी का वीडियो हुआ वायरल
Credit-(Twitter-X,@HabibKhanT)

Hijab Protest Video: ईरान में हिजाब पहनने को लेकर सख्ती बरती जा रही है.ईरान में यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को और महिलाओं पर सख्ती की गई है. इस सख्ती के विरोध में तेहरान  यूनिवर्सिटी के बाहर एक लड़की ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पर्शियन सब्जेक्ट के प्रमुख ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी पर आरोप लगने लगे है. जिसपर अब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजूब ने ट्विटर एक्स पर पोस्ट डालते हुए अपना बयान दिया है. उन्होंने बताया की पुलिस की जांच में पता चला है की छात्रा मानसिक तनाव में है. पुलिस ने छात्रा को हिरासत मे लिया है और छात्रा कहां की है, इस बारें में जानकारी सामने नहीं आई है. ईरान के एक न्यूज़पेपर हमशहरी ने जानकारी में बताया है की जांच के बाद छात्रा को मनोरोगी हॉस्पिटल में भेजा गया गया है. ये भी पढ़े: Iran Supreme Leader Warned Israel: ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा, इजरायल, अमेरिका को दिया जाएगा ‘मुंह तोड़ जवाब’

ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन 

अमीर कबीर न्यूज़ वेबसाइट ने दावा किया है कि प्रदर्शन कर रही छात्रा को हिरासत में लेकर पीटा गया. इसके बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि ईरान छात्रा को तुरंत रिहा करे. इसके साथ ही मांग की जा रही है कि छात्रा को अपना पक्ष रखने का अधिकार है और उसे तुरंत वकील दिया जाए और परिवार से मिलने की इजाजत दी जाए.