द हेग: नीदरलैंड में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के आयोजन किए जाएंगे. इसमें एक अहिंसा मार्च का आयोजन भी शामिल है. भारतीय दूतावास यहां गांधी नॉनवायलेंस फाउंडेशन और अन्य समूहों के साथ मिलकर साइकिल रैली, महात्मा गांधी के जीवन को दिखाने वाली प्रदर्शनी, स्मृति सभा सहित देश में लगी गांधी की चार प्रतिमाओं के पास कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.
भारतीय दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि जयंती उत्सव की शुरुआत 29 सितंबर को साइकिल रैली से होगी. इस रैली में गांधी के सादा जीवन और सरलता के दर्शन के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही बोले, महात्मा गांधी के नाम पर ढकोसला कर रहीं पार्टियां
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने का आह्वान देशवासियों से किया है. दूसरी तरह कांग्रेस ने भी पूरे देश में गांधी जयंती एक अलग अंदाज में मनाने का कार्यक्रम तय कर रखा है; गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है.