पेरिस, 29 अक्टूबर: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने बुधवार की शाम को घोषणा की कि कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के कारण देश में शुक्रवार से देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) शुरू हो जाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "मैक्रों ने बुधवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि वायरस तेजी से फैल रहा है. हमारे सभी पड़ोसियों की तरह हम भी महामारी की दूसरी लहर झेल रहे हैं, जो निस्संदेह पहले की तुलना में ज्यादा मुश्किल और घातक होगी."
वायरस को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रपति ने देश में फिर से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इससे पहले मार्च के मध्य में भी यहां लॉकडाउन किया गया था. लॉकडाउन के दौरान केवल काम पर जाने, स्वास्थ्य सेवाएं लेने, खरीददारी करने जाने की ही अनुमति होगी. विश्वविद्यालय, पुस्तकालय, बार, कैफे, रेस्तरां, जिम, सार्वजनिक समारोहों पर बंदिशें लगाई जाएंगी. हालांकि पहले लॉकडाउन के विपरीत इस बार नर्सरी, प्राइमरी और मिडिल स्कूल खुले रहेंगे.
वहीं नए लॉकडाउन के लिए उपायों के लिए विस्तार से घोषणा गुरुवार को सरकार द्वारा की जाएगी. यह लॉकडाउन गुरुवार की आधी रात से शुरू होकर कम से कम दिसंबर तक रहेगा. फ्रांस ने बुधवार को 36,437 नए मामले दर्ज किए, जो इसके एक दिन पहले की संख्या से 3,020 ज्यादा हैं. यहां मामलों की कुल संख्या 12,35,132 और मौतों की संख्या 35,785 तक पहुंच चुकी है.